ऑपरेशन मुस्कान के तहत भागलपुर पुलिस ने लौटाए 126 लोगों के मोबाइल, 30 लाख से अधिक की संपत्ति वापस

भागलपुर। भागलपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 126 लोगों के गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके असली मालिकों को सौंपा। इन मोबाइल फोनों की कुल कीमत 30 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने सभी मोबाइल उनके धारकों को लौटाए। मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी और संतोष साफ झलक रहा था। कई लोगों ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका मोबाइल कभी वापस मिलेगा, लेकिन पुलिस की तत्परता और मेहनत से यह संभव हुआ।सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस का प्रयास है कि गुमशुदा और चोरी हुई वस्तुओं को जल्द से जल्द खोजकर उनके मालिकों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि यह पहल पुलिस और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत बनाने का प्रयास है।लोगों ने इस कदम की जमकर सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयासों से जनता का भरोसा पुलिस पर और बढ़ता है,ऑपरेशन मुस्कान के तहत भागलपुर पुलिस ने लौटाए 126 लोगों के मोबाइल,












