बनें जागरूक किसान, 6 नवम्बर को पहले करें मतदान-
कृषि विभाग ने लगाया चौपाल, किसानों को वोट के प्रति किया जागरूक.
विधानसभा चुनाव को लेकर गोपालगंज में आगामी 6 नवंबर को मतदान होना है. मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक हो, इसको लेकर जिला स्वीप कोषांग की ओर से लगातार अभिया चलाया जा रहा है. इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाते हुए कृषि विभाग भी कई गतिविधियों का आयोजन कर रहा है. गुरुवार को जिले के विभिन्न गांवों में कृषि विभाग की ओर से किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मियों ने किसानों को मतदान के महत्व को बताया तथा 6 नवंबर को मतदान करने की अपील की.कृषि विभाग के अधिकारियों ने “पहले मतदान- फिर जलपान”,”मेरा वोट- मेरा अधिकार”,”आन बान अरु सान से-सरकार बने मतदान से”,जैसे मतदाता जागरूकता के हिंदी और भोजपुरी तारों से किसानों को प्रेरित किया गया जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार सुमन ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कृषि विभाग की ओर से जिले भर में कार्यक्रम कियाजा रहे हैं. गुरुवार को कई गांव में किसान चौपाल तथा शाम में संध्या चौपाल का आयोजनकिया गया, जिसमें वोटरों को जागरूक किया गया. विभाग के अधिकारी व कर्मियों को आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन के निर्देश दिए गए हैं.












