चाहे आंधी हो या तूफान, 100- बरौली सबसे पहले करेगा मतदान
गोपालगंज. ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
“चाहे आंधी हो या तूफान, बरौली करेगा पहले मतदान”, आन, बान अरु शान से सरकार बने मतदान से… जैसे नारे शुक्रवार को बरौली बाजार में गूंज रहे थे. मौका था प्रखंड प्रशासन की ओर से निकाली गई जागरूकता रैली का. 6 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर बरौली प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली का शुभारंभ निर्वाची पदाधिकारी डीडीसी कुमार निशांत विवेक के नेतृत्व में सुबह 10 बजे प्रखंड कार्यालय परिसर से किया गया। यह रैली थाना चौक, गांधी चौक, मीठा मोड़, लकड़ी गोला होते हुए कन्या मध्य विद्यालय तक पहुँची, जहाँ इसका समापन हुआ।
रैली में शामिल अधिकारियों, कर्मियों और प्रतिभागियों ने मतदान के प्रति संकल्प लिया और ‘सेल्फी विद संकल्प’ अभियान में भाग लिया। मौके पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
बारिश के बावजूद प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक था। सभी एक स्वर में नारा लगा रहे थे “चाहे आंधी हो या तूफान, बरौली विधानसभा के वोटर पहले करेंगे मतदान।” मौके पर बीडीओ मुकेश कुमार सहित कई अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।












