बी०सी०ए०, बी०बी०ए० और लाइब्रेरियन का परीक्षा शान्ति पूर्ण हुआ समापन
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया के अम्बेडकर डिग्री महाविधालय में मौलाना मज़हरुल हक़ अरबी व फ़ारसी विश्वविद्यालय पटना द्वारा आयोजित वोकेशनल स्नातक कोर्स का परीक्षा शांति पूर्ण सम्पन्न हो गया। सत्र-2024-25 का बी०सी०ए०,बी०बी०ए०, बी०जे०एम०सी० एवं ब्लिस अन्तिम वर्ष का परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न हुआ। परीक्षा केंद्र पर कुल 752 परीक्षार्थी दोनों पालियों में शामिल हुए । केंद्राधीक्षक प्रो पिंकी कुमारी द्वारा बताया गया कि प्रथम पाली में 176 और द्वितीय पाली में 576 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिसमें आज स्नातक अन्तिम वर्ष और ब्लिस परीक्षा अन्तिम पत्र के साथ समाप्त हो गया । विश्व विद्यालय द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर के देख रेख में परीक्षा कदाचार मुक्त और शान्ति पूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रो० (श्रीमति) पिंकी कुमारी ने बताया की डिग्री महाविद्यालय के अध्यक्ष प्रो०(ई०) आलोक कुमार, उप-केंद्राधीक्षक प्रो०(ई०) फैयाज आलम, विक्षक प्रो० संतोष कुमार, प्रो० मो० फारूक, प्रो० पिंटू कुमार यादव, प्रो० शैलेन्द्र कुमार, प्रो राजेन्द्र रावत, प्रो अनी कुमारी, प्रो मोतीचंद्र साह,प्रो शमीम अहमद, प्रो० परमेश्वर राम, प्रो मुर्तुजा अली, प्रो महेश राम, प्रो कुन्दन कुमार सिंह, प्रो इंद्रजीत कुमार राम, प्रो महेश राम, प्रो उपेन्द्र सिंह, संजय कुमार यादव, अजित कु.यादव, धर्मजीत कुमार यादव, धीरज पटेल,हरेंद्र कुमार यादव,मनंजय गुप्ता, दीपक शर्मा,अजमल हुसैन,टुनटुन शर्मा, जगलाल यादव, मनीष यादव, कृष्णा यादव, ओमप्रकाश यादव, जयप्रकाश यादव,आशा देवी,बबीता देवी, सुनैना देवी, चंद्रावती देवी, नागेन्द्र राम, विनोद शर्मा आदि परीक्षा का देख रेख करने में शामिल थे।












