बांदा से सनम की रिपोर्ट
बांदा जिले के थाना अतर्रा पुलिस ने अवैध गांजे की खेती करने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा जनपद बांदा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन ईगल” के क्रम में यह गिरफ्तारी हुई है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों में लखन लाल पुत्र जयराम और संतोष उर्फ बादे पुत्र सीताशरण निवासी गोखिया, थाना अतर्रा जनपद बांदा शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 17 किलो 10 ग्राम अवैध हरा गांजा और 1100 ग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद किया है।












