सड़क से अतिक्रमण हटते ही बड़हरिया बाजार में रौनक लौटी
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में सरकारी जमीन और सड़क के दोनों किनारे पर किया गया अतिक्रमण हटाते ही बड़हरिया बाजार की रौनक लौट आई है। अतिक्रमण मुक्त प्रखंड मुख्यालय के बाजार और सड़क होने से बड़हरिया का दशा और दिशा सुधरता नजर आ रहा है। सोमवार को बड़हरिया बाजार पुरुष और महिलाएं शांति पूर्वक बाजार में समान खरीदते नजर आए। इधर, दुकानदारों को भी बल्ले बल्ले है। बड़हरिया मार्केट के दुकानदारों ने भी स्थानीय प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि मार्केट के सामने ठेला लगने और बाइक को खड़ा करने से दुकानदारी प्रभावित होती थी। अब जाम भी नहीं लग रहा है और ग्राहक भी आसानी से बाजार में दुकान से शांतिपूर्ण तरीके से महिलाएं पुरुष बाजार कर रहे है। दुकानदार एकरामुल हक सिद्दिकी, क्रिकेटर महताब तौवब उर्फ पप्पू भाई का कहना है कि अतिक्रमण को हटाने के लिए स्थानीय प्रशासन धन्यवाद के पात्र है। आम जनता और बाजार के हित में बहुत बढ़िया पहल है। मो आलम उर्फ राजू का कहना है कि यह कार्य सराहनीय है ।












