जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा (भा0प्र0से0) के आदेशानुसार आज कौशल विकास केन्द्र, गोपालगंज के सभा कक्ष में जिला जन-संपर्क पदाधिकारी श्री अनिल कुमार (बि0प्र0से0) की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
इस प्रेस वार्ता में जिले के विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार, संपादक, रिपोर्टर तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
प्रेस वार्ता के दौरान जिला जन-संपर्क पदाधिकारी द्वारा जिले से संबंधित अद्यतन प्रगति, प्रमुख सरकारी योजनाओं की स्थिति, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत जानकारी मीडिया प्रतिनिधियों को प्रदान की गई।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पारदर्शिता, समयबद्धता एवं जनसरोकार से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निरंतर कार्य कर रहा है। प्रशासन की योजनाओं एवं गतिविधियों की सही जानकारी आमजन तक पहुंचे, इसके लिए मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
प्रेस वार्ता में पत्रकारों द्वारा विभिन्न विषयों पर पूछे गए प्रश्नों का विस्तृत रूप से उत्तर दिया गया तथा भविष्य में मीडिया एवं प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखने पर बल दिया गया।
साथ ही उक्त बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक महीने निश्चित रूप से जिला प्रशासन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ प्रेसवार्ता कर जिला प्रशासन की उपलब्धियों को जन जागरूकता हेतु मीडियाबंधुओं को उपलब्ध कराया जाएगा।
अंत में, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी श्री अनिल कुमार ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और जिले के विकासात्मक कार्यों के प्रसार में सहयोग हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।












