गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
विधान सभा निर्वाचन 2025 हेतु नामांकन पत्रों की जाँच में कई अभ्यर्थियों के आवेदन अस्वीकृत
गोपालगंज, 18 अक्टूबर 2025 – बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत आज दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को नामांकन पत्रों की जाँच की प्रक्रिया संपन्न हुई। जाँच के उपरांत कुछ अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों में त्रुटि एवं अधूरे अभिलेख पाए जाने के कारण उनके आवेदन अस्वीकृत किए गए।
100 बरौली विधान सभा क्षेत्र में कुल 8 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत किए गए।
अस्वीकृत अभ्यर्थियों के नाम एवं अस्वीकृति के कारण इस प्रकार हैं –
- इरसाद अली – नाम निर्देशन पत्र व शपथ पत्र अधूरा, त्रुटि निराकरण अभिलेख प्रस्तुत नहीं।
- सत्येन्द्र कुमार पटेल – शपथ पत्र के सभी कॉलम भरे नहीं गए, नोटिस के बाद भी त्रुटि दूर नहीं।
- रविन्द्र नारायण श्रीवास्तव – शपथ पत्र नोटराईज्ड नहीं एवं अधूरा, कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं।
- रमेश कुमार प्रसाद – शपथ पत्र अधूरा, त्रुटि निराकरण अभिलेख अनुपलब्ध।
- राजेन्द्र प्रसाद – नाम निर्देशन पत्र व शपथ पत्र अधूरा, हस्ताक्षर अनुपस्थित।
- प्रमोद कुमार – प्रस्तावक के निशान का सत्यापन नहीं कराया गया, नाम निर्देशन एवं शपथ पत्र में त्रुटि।
- धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता उर्फ धर्मेन्द्र क्रांतिकारी – थाना कांड से संबंधित जानकारी शपथ पत्र में नहीं दी गई।
- मुकेश पंडित – प्रस्तावकों की जानकारी अद्यतन मतदाता सूची से मेल नहीं खाई, नाम निर्देशन पत्र अधूरा।
99 बैकुण्ठपुर विधान सभा क्षेत्र में कुल 9 अभ्यर्थियों के आवेदन अस्वीकृत हुए –
कन्हैया राम, राजीव प्रसाद, मंजीत कुमार सिंह, भैरव सिंह, ओमप्रकाश राय, बलबीर कुमार पंडित, रेखा कुमारी, मदन राय एवं मनोज कुमार यादव — जिनके नाम निर्देशन पत्र अथवा प्रारूप 26 में त्रुटियाँ, रिक्त कॉलम, या अभिसाक्षी के हस्ताक्षर न होने के कारण आवेदन अस्वीकृत किए गए।
101 गोपालगंज विधान सभा में किसी भी अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत नहीं हुआ।
102 कुचायकोट विधान सभा में 1 अभ्यर्थी – मृत्युंजय कुमार तिवारी का आवेदन अस्वीकृत किया गया।
103 भोरे विधान सभा में 1 अभ्यर्थी – जितेन्द्र पासवान का नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत किया गया।
104 हथुआ विधान सभा में 1 अभ्यर्थी – समीम अंसारी का आवेदन अस्वीकृत हुआ।













