बांदा से सनम मालिक की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा थाना पैलानी का किया गया वार्षिक निरीक्षण ।
निरीक्षण के दौरान थाना अभिलेखों,मिशन शक्ति केन्द्र, शस्त्रागार व थाना परिसर की साफ-सफाई का गहन अवलोकन कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश ।
प्रभारी निरीक्षक पैलानी से उनके थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं के ग्राफ के बारे में जानकारी ली गई साथ ही निर्देशित किया गया कि ऐसे हॉटस्पॉट को चिन्हित करें जहां रात्रि के समय आपराधिक घटनाएं अधिक होती हैं तथा ऐसे स्थानों पर पुलिस निरंतर भ्रमणशील रहे ।
सभी कर्मचारियों से शस्त्रों के बारे में जानकारी व रख- रखाव की भी समीक्षा की गई । मिशन शक्ति के क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा गहन समीक्षा करते हुए महिलाओं/छात्राओं के साथ पुलिस के समन्वय स्थापित करने को भी कहा गया । साथ ही मिशन शक्ति के तहत चलाए जा रहे जागरुकता अभियानों तथा प्रगति के बारे में जानकारी ली गई । इस दौरान व्यापक स्तर पर स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों आदि स्थानों पर व्यापक जागरुकता अभियान चलाकर महिलाओं/बालिकाओं का जागरुक करने के निर्देश दिए गए ।
इस दौरान आरक्षीगणों के रहने वाले स्थान की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता आदि सुविधाओं का निरीक्षण किया गया । साथ ही निर्देशित किया गया कि थाना परिसर में वर्षों से खड़ी निष्प्रयोज्य वाहनों के निस्तारण की कार्यवाही पर भी जोर दिया जाये । अपराधों की समीक्षा के क्रम में निर्देशित किया गया कि वांछित व्यक्तियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए साथ ही लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण कराना सुनिश्चित करें ताकि प्रभावी पैरवी के माध्यम से अभियुक्तों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके । लम्बित प्रार्थना पत्रों की जांच कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए साथ ही निर्देशित किया गया ।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर राजवीर सिंह गौर , थाना प्रभारी पैलानी राजेश वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक बेलास यादव व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें । बांदा से सनम की रिपोर्ट











