** बुजुर्ग हो या गर्भवती महिलाएं कोई ना चुके वोट से**
– भोरे में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने वोटरों को किया जागरूक
गोपालगंज.
आगामी 6 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर स्वीप कोषांग के पहल पर सभी विभाग मतदाता जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को भोरे प्रखंड में समेकित बाल विकास परियोजना की ओर से विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र तथा विद्यालयों में जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया गया. कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण माह से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई गई और वहां आई गर्भवती महिलाओं व अन्य महिलाओं को वोट के प्रति जागरूक किया गया. कहीं आंगनबाड़ी सेविकाओं ने समूह बनाकर रैली निकाली और गांव के वोटरों को जागरूक किया. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने लोगों से बताया 6 नवंबर को सभी जरूरी काम छोड़कर पहले मतदान करें. बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को भी मतदान केंद्र पर पहुंचने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि उनके लिए मतदान केंद्र पर हर तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी. भोरे प्रखंड की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी किरण कुमारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन आगे भी होता रहेगा इसको लेकर सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं का आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं..












