मारपीट में घायल वृद्ध महिला की मौत, 3 माह पूर्व मारपीट में हुई थी घायल
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट
स्थानीय थाना क्षेत्र के बलवां में पुरानी रंजिश में मारपीट में घायल महिला की मौत होने का मामला सामने आया है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बता दें कि नौतन थाना क्षेत्र की बलवां टोला गांव में 20 जुन 2025 को पूर्व दुश्मनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी, जिसमें एक पक्ष के दो पुरुष व तीन महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए थे। इसको लेकर उक्त गांव निवासी रामसुभग राम के लिखित बयान पर नौतन पुलिस द्वारा 22 जून 2025 को एफआईआर दर्ज किया गया। घायलों में रामसुभग राम, उनके पत्नी सुगांती देवी, पतोहु लिलावती देवी, मिरा देवी, जयमल राम सहित पांच लोग शामिल थे। अन्य घायलों की स्थिति सुधर गई, लेकिन उनमें सुगांती देवी (68 साल) का इलाज के बावजूद भी स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हो सका। अंततोगत्वा 27 सितंबर दिन शनिवार को उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मृतका को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिवान भेज दिया। अगले दिन 28 सितंबर को सुबह में शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं थानाध्यक्ष शशी रंजन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है।












