110 बड़हरिया विधान सभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर सभी निर्वाचन सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक हुई सम्पन्न
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर 110 बड़हरिया विधान सभा क्षेत्र में आगामी विधान सभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने को लेकर बड़हरिया प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में 110 बड़हरिया विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक हुई ।बैठक की अध्यक्षता जिला भू अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैशी ने किया। बैठक मे मुख्य रूप से बड़हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, अंचलाधिकारी पचरुखी वैभव शुक्ला के अलावे अन्य सेक्टर पदाधिकारी शामिल थे।
बैठक में निर्वाचन क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे ज़िला भू अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैशी के द्वारा बताया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर पेयजल, बिजली, शौचालय और रैम्प की व्यवस्था रहना अनिवार्य है। साथ ही दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए अलग से विशेष व्यवस्था बूथ पर करने के लिए सभी बूथ के सेक्टर पदाधिकारीयो को निर्देश दिए। बैठक मे बड़हरिया प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय, कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश, अकीबुल हक, पंचायत सचिव बबलू कुमार गौड़ सहित चुनाव कार्य में कार्य कर रहे अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।












