गोपालगंज के बरौली थाना में तीन लोगों पर इश्तीहार का तमिला
गोपालगंज के बरौली थाना में कांड संख्या 161/25 धारा 109 बीएनएस के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त दशरथ यादव, प्रदीप उर्फ बाबा जी और राजन यादव के घर पर विधीवत इश्तीहार का तमिला किया गया है। ये तीनों लोग ग्राम बतरदेह थाना बरौली गोपालगंज के रहने वाले हैं।

बरौली थाना द्वारा की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने तीनों लोगों के घर पर इश्तीहार का तमिला किया है। इस कार्रवाई से गोपालगंज में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की मुहिम को और भी मजबूती मिलेगी।
#गोपालगंज #बरौलिथाना #इश्तीहार #पुलिसकड़ी












