ब्रेकिंग न्यूज
गोपालगंज=बरौली थाने के अपर थानाध्यक्ष सुवंश कुमार ने थाना क्षेत्र के अलग अलग गावों में विभिन्न मामलो मे फरार चल रहे कुल 10 अभियुक्तों के घरों पर कोर्ट द्धारा निर्गत आदेश पर इश्तेहार का विधिवत तामिला किया गया,हलाकी इन 10 अभियुक्तों मे चार अभियुक्तों की मृत्यु हो चुकी है।इसकी जानकारी थानाध्यक्ष अर्णिमा, राणा ने दी।











