जिले के सभी प्रखंडों में पेंशन शिविर आयोजित, 966 आवेदनों पर की गई कार्रवाई।
जिलाधिकारी, सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय के निदेशनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन एवं योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिनांक 17 दिसंबर 2025 (बुधवार) को जिले के सभी प्रखंडों में पेंशन शिविर का आयोजन किया गया।
प्रखंडवार आयोजित इन पेंशन शिविरों के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 966 आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। शिविर के दौरान सामाजिक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पेंशन योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त अधिकांश आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया गया।
विशेष रूप से वे लाभार्थी जिनके आवेदन त्रुटि सुधार, दस्तावेजों की अपूर्णता, आधार अथवा बैंक खाता सत्यापन, जीवित प्रमाण-पत्र, नाम या अन्य विवरण में संशोधन के कारण लंबित थे, उनका शिविर में ही निष्पादन सुनिश्चित किया गया। इससे लाभार्थियों को त्वरित राहत मिली तथा कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर लगाने से भी मुक्ति मिली।
जिला प्रशासन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि उक्त पेंशन शिविर का आयोजन प्रत्येक बुधवार को जिले के सभी प्रखंडों में नियमित रूप से किया जाएगा। लाभार्थी अपने-अपने प्रखंड कार्यालय में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन का निस्तारण करा सकते हैं।
जिलाधिकारी ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि शिविर के दौरान लाभार्थियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए स्थल पर ही समाधान सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी पात्र लाभार्थी को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए।
जिला प्रशासन ने सभी लाभार्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि को अपने-अपने प्रखंड में आयोजित पेंशन शिविर में आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं आवेदन से संबंधित आवश्यक कागजात साथ लेकर उपस्थित हों, ताकि उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ शीघ्र एवं सुगमता से प्राप्त हो सके।











