121 ली0 विदेशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार एवं स्कॉर्पियो जप्त
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दृष्टिकोण से वाहन जॉच के क्रम में जगतौली ओ०पी० (भोरे) द्वारा ग्राम भोपतपुरा तीनमुहानी के पास से अभियुक्त जितेन्द्र ठाकुर पे० रामायण ठाकुर सा० बनझुरीया थाना भोरे जिला गोपालगंज को 121.320 ली0 विदेशी शराब एवं स्कॉर्पियो के साथ गिरफ्तार किया गया है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।












