मेला देखने आए युवक की चाकू मार कर हत्या
गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मेला देखने आए युवक की चाकू मार कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आने के बाद क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। जानकारी के अनुसार मृत युवक रविवार की रात्रि लगभग 8:00 बजे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर नहर के पास पहुंचा ही था कि पहले से घात लगाए अपराधियों ने मृतक के साथ लूटपाट करने लगे जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बता दें कि मृतक की पहचान सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी धर्मेंद्र शाह के पुत्र विक्की कुमार के रूप में की गई है। मृत युवक के पिता के अनुसार विक्की रविवार की रात्रि लगभग 8:00 घर से खाना खाने के बाद गोपालगंज जिले के प्रसिद्ध हमें मेले में घूमने के लिए जा रहा था। इसी क्रम में अपराधियों के द्वारा कबिलासपुर में घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित पिता ने जानकारी देते हुए कहा कि विक्की के साथ माधोपुर पश्चिम टोला निवासी विनोद मासी का पुत्र नीतीश कुमार भी था जिसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही मामले की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। इसी क्रम में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए।
ऐसे में सवाल या उठता है कि क्या गोपालगंज में अपराधी इतने बेलगाम हो गए हैं की जब जहां मर्जी हुई किसी को गोली मार देते हैं किसी को चाकू मार देते हैं और गोपालगंज जिले की पुलिस कुछ नहीं कर पाती है आखिरकार सुशासन बाबू के सरकार में गोपालगंज जिले में बढ़ते अपराध का जिम्मेदार कौन












