ब्रह्मर्षि सेना अध्यक्ष अवनीश कुमार की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा सह कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
डॉ.राहुल कुमार द्विवेदी ,बिहार संपादक, अखंड भारत न्यूज़ ।
ब्रह्मर्षि सेना पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय राम मनोहर शर्मा को उनके पैतृक गांव लगमा में दरवाजे पर ही अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसी आक्रोश में यह कैंडल मार्च सह आक्रोश मार्च के रूप में निकाला गया। जो वीर कुंवर सिंह चौक से अमर शहीद मेजर चंद्रभूषण द्विवेदी कारगिल चौक तक पहुंचा। जहां पुष्पांजलि अर्पीत कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर ब्रह्मर्षि सेना के जिला अध्यक्ष अवनीश सिंह ने कहा कि अभिलंब बिहार सरकार को ऐसे आरक्षी अधीक्षक को जिले से स्थानांतरण कर देना चाहिए। यह जिला संभालने में अक्षम है, इनके कार्यकाल में अपराधी तांडव कर रहे हैं।
वही ब्रह्मर्षि सेना के संयोजक अधिवक्ता मोहन सिंह ने बताया कि सीतामढ़ी एसपी द्वारा 24 घंटे बीत जाने के बाद भी घटनास्थल पर आकर हाल-चाल लेने मुनासिब नहीं समझे और एसी चेंबर में बैठकर मृत आत्मा को शराब कारोबारी बताया है। इसलिए ब्रह्मर्षि सेना सीतामढ़ी एसपी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करगी।
ब्रह्मर्षि समाज का एक बेटा आज दुनिया से विदा हो गया है।उनके परिवार की सुरक्षा जिला प्रशासन को करनी चाहिए।
उनके आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि दी गई।आपसी एकजुटता का परिचय देते हुए अधिक से अधिक संख्या में आए और जिला प्रशासन से अपराधी को पकड़ने हेतु एवं कठोर दंड हेतु मांग किए। यदि अड़तालिस घंटे के अंदर जिला प्रशासन और आरक्षित अधीक्षक महोदय अपराधी को नहीं पकड़ते हैं तो चरण बद्ध आंदोलन किया जाएगा ।इसके जिम्मेवार जिला प्रशासन होगा।
श्रद्धांजलि सभा कैंडल मार्च में कार्यकारी अध्यक्ष गौतम कश्यप सचिव आग्नेय कुमार रजनीश कुमार महेश कुमार केशव कुमार अंशुल प्रकाश धीरज कुमार सिंह डॉक्टर बसंत कुमार सिंह डॉक्टर राजेश कुमार सुमन अशोक चौधरी शिवनाथ प्रसाद चंचल सिंह धीरज कौशिक राहुल मिश्रा राहुल सिंह रजनीश कुमार बल्लू समीर सिंह माधव सिंह बालमुकुंद कुमार अजीत कुमार बृजेश ठाकुर डॉ मृत्युंजय झा प्रिंस तिवारी अंशु झा सुनील सिंह संजीव सिंह रोशन झा बिट्टू अंकित सिंह सुमन सिंह समेत सैकड़ो लोग हाथों में कैंडल लेकर आक्रोश मार्च में भाग लिया एवं कारगिल चौक पर पुष्पांजलि अर्पीतकर श्रद्धांजलि दी।
वही राजद के पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा ने बताया कि सीतामढ़ी जिले की प्रशासन अपराधियों पर लगाम लगाने में पूर्णता विफल है। वही पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कहा कि दशहरा के बाद जिला प्रशासन और निकम्मी सरकार के खिलाफ आम जनता चरणवध आंदोलन करेगी। और जिला प्रशासन के ईट से ईट बजाने का काम करेगी। जिले में अपराधियों का तांडव इतना बढ़ गया है कि प्रत्येक दिन जिले में हत्याएं हो रही है। जिला प्रशासन एक भी हत्यारा को अभी तक पकड़ नहीं पाई है।












