भगवानबाजार थानान्तर्गत कुल 12 ग्राम स्मैक बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण, परिवहन, तस्करों एवं कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में:-
दिनांक-23.10.24 को भगवानबजार थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग राजकीय कन्या मध्य विद्यालय धर्मनाथ मंदिर के पीछे रतनपुरा के पास मादक पदार्थ (स्मैक) की खरीद/बिक्री कर रहे है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये रतनपुरा पहुँचकर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में कुल 12 ग्राम स्मैक बरामद कर 01 अभियुक्त मनीष कुमार, पिता-रामाशंकर प्रसाद, साकिन-दौलतगंज मिरचाई टोला, थाना-भगवानबाजार, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में भगवानबाजार थाना कांड संख्या-586/25, दिनांक-23.10.25, धारा-20 (बी) (ii) (ए) एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज कर उक्त अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया एवं इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
मनीष कुमार, पिता-रामाशंकर प्रसाद, साकिन-दौलतगंज मिरचाई टोला, थाना-भगवानबाजार, जिला-सारण।
गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-
- भगवानबाजार थाना काण्ड सं0-638/24, दि0-15.12.2024, धारा-305/331 (4) बी०एन०एस० ।
- भगवानबाजार थाना काण्ड सं0-467/23, दि0-03.12.2023, धारा-341/323/324/307/504/
34 भा०द०वि० ।
जप्त सामानों की विवरणी :-
- स्मैक-12 ग्राम 2. नगद राशि-1400 रुपया।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :
थानाध्यक्ष भगवानबाजार थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी / कर्मी।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…












