गोपालगंज=थावे थाना क्षेत्र के थावे मेला परिसर में स्थित एक झोपड़ी में अचानक लगी आग से अफरा तफरी मच गई।आग लगने हजारों रुपए की संपति जलकर राख हो गई।राजू बांसफोर की झोपड़ी बताई जा रही है।पीड़ित ने थाने में लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है।सीओ कुमारी रूपम शर्मा ने बताया की इसकी आकलन कर मुआवजे दिलाने की प्रक्रिया की जाएंगी।












