जिलाधिकारी के अध्यक्षता में लक्ष्य के अनुरूप धान अधिप्राप्ति को लेकर हुई बैठक
दरभंगा, 20 दिसम्बर 2025 :-जिला पदाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी दरभंगा,सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम दरभंगा शाखा प्रबंधक बिहार राज्य सहकारी आदि उपस्थित थे।
बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आज तक 1631 किसानों से 10419 मीट्रिक टन धान की अधि प्राप्ति की गई है।
जिलाधिकारी ने खेद प्रकट किया तथा उपस्थित सभी प्रखंड प्रसार सहकारिता पदाधिकारी को 31 दिसंबर तक प्रत्येक प्रखंड से 300 किसानों से धान की अधिप्राप्ति करने का निर्देश दिया ।
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी निबंधित किसानों से संपर्क स्थापित कर अधिप्राप्ति करना सुनिश्चित करें। साथ ही किसानों को धान खरीदारी के 48 घंटे के अंदर भुगतान सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि धान खरीदारी के तुरंत बाद उसका भुगतान करना अभी प्रखंड सहकारिता पर अधिकारी सुनिश्चित करें।
बैठक में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सदर, केवटी , बेनीपुर , सिंहवाड़ा आदि को विशेष रूप से धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।












