डुमरा के कैलाशपुरी घाट पर सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
जिलाधिकारी सहित सभी वरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया।
सीतामढ़ी जिला का 54वाँ स्थापना दिवस : जनकल्याण, स्वच्छता एवं सहभागिता की मिसाल
बिहार संपादक डॉ राहुल कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट

सीतामढ़ी जिला अपने गौरवशाली 54वें स्थापना दिवस समारोह को जनभागीदारी और जनकल्याण के संकल्प के साथ पूरे उत्साह से मना रहा है। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 5 दिसंबर से ही जिले भर में जनहित से जुड़े विविध कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य समाज में जागरूकता बढ़ाना और नागरिकों को विकास कार्यों से जोड़ना है।
इसी क्रम में आज डुमरा के कैलाशपुरी घाट पर नगर निगम एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय, नगर आयुक्त श्री गजेंद्र प्रसाद सिंह, सभी वरीय पदाधिकारी तथा जिला प्रशासन के कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
सभी अधिकारियों ने ग्लव्स एवं मास्क पहनकर स्वयं झाड़ू उठाई और कैलाशपुरी घाट पर व्यापक सफाई अभियान चलाया, जिससे पूरे परिसर में स्वच्छता का एक सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ।
मौके पर जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय ने कहा कि 11 दिसंबर को सीतामढ़ी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। जिले में 5 दिसंबर से ही विविध जागरूकता कार्यक्रम चल रहे हैं। इसी क्रम में लक्ष्मणा नदी(लखनदेई)के कैलाशपुरी घाट पर आज श्रमदान किया गया है।
लक्ष्मणा नदी
(लखनदेई) को स्वच्छ रखने एवं अतिक्रमण से मुक्त करने की दिशा में प्रशासन निरंतर कार्रवाई कर रहा है।
जिलाधिकारी ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि
नदी हमारी अमूल्य धरोहर है। इसे साफ-सुथरा रखने में प्रशासन के साथ प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। कूड़ा-कचरा नदी में न फेंकें और आसपास स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग दें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बायो मेडिकल वेस्ट अगर नदी में बहाया गया तो इस इस दिशा में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।












