बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: घर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। बदमाशों का मन इतन बढ़ गया है कि एक के बाद एक अपराध की वारदात को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि इनके अंदर पुलिस का डर ही खत्म हो गया है। इस बार अपराधियों ने बिहार के सीतामढ़ी जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। जहां घर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। मृतका की पहचान उपेंद्र सिंह की पत्नी सोनिया देवी के रूप में हुई है। घटना रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा की है जहां हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैली हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की खबर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। महिला को घर में घुसकर गोली मारकर हत्या क्यों की गयी इसका पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस घटना का पता लगाने में जुटी है। मृतका के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।बताया जाता है कि सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव में शनिवार की देर शाम अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने घर में घुसकर 40 वर्षीय सोनिया देवी, पत्नी उपेंद्र सिंह को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है।












