02 अपराधकर्मी अवैध हथियार, कारतूस एवं मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार
गुप्त सुचना के आधार पर सिवान जिला के पचरुखी थाना क्षेत्र अंतर्गत 02 अपराधकर्मी अमिश सिंह एवं अफरोज अंसारी के पास से लोडेड पिस्टल-01, कारतूस-01, गंजा -1.7 kg, 2.51 शराब एवं 02 मोबाईल बरामद कर अमिश सिंह एवं अफरोज अंसारी को गिरफ्तार किया गया।












