बाइक रैली में हथियार लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दलों ने सरकार पर बोला तीखा हमला
सीतामढ़ी। जिले में शनिवार को आयोजित एनडीए की बाइक रैली के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है। वीडियो में जदयू के युवा नेता शादाब अहमद खान बाइक चला रहे हैं और उनके पीछे बैठा युवक खुलेआम हथियार लहराता हुआ नज़र आ रहा है। यह वीडियो सामने आते ही राजनीतिक गलियारों से लेकर आम जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया है। बताया जाता है कि एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा चुनावी माहौल को देखते हुए शक्ति-प्रदर्शन के उद्देश्य से यह बाइक रैली निकाली गई थी। लेकिन रैली के बीच इस तरह खुलेआम हथियार का प्रदर्शन कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दलों ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। राजद नेता राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा, पूर्व सांसद डॉ. अर्जून राय, पूर्व विधायक सुनील कुमार कुशवाहा ने आरोप लगाया कि — एनडीए नेताओं के संरक्षण में गुंडागर्दी खुलेआम सड़कों पर हो रही है। जब सत्ता पक्ष के लोग ही हथियार लहराएंगे तो आम जनता खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगी?
वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद, कांग्रेस नेता शम्श शाहनवाज, रीगा से पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना, राजीव कुमार काजू उर्फ़ काजू मिश्रा ने कहा कि — सरकार कानून-व्यवस्था कायम करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। चुनाव से पहले माहौल को बिगाड़ने की यह सोची-समझी रणनीति है। उधर, जदयू नेताओं ने इस घटना को विपक्ष का षड्यंत्र बताया। पार्टी प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा — वायरल वीडियो की आड़ में विपक्ष राजनीति कर रहा है। मामले की जांच जारी है और अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, सीतामढ़ी पुलिस ने वीडियो की सत्यता की जांच शुरू कर दी है और हथियार लहराने वाले युवक की पहचान की जा रही है। प्रशासनिक स्तर पर कहा गया है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है, दोषी पर कार्रवाई तय है।
स्थानीय नागरिकों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि चुनावी रैलियों में इस तरह का हथियार प्रदर्शन लोकतांत्रिक माहौल को दूषित करता है और आमजन में भय पैदा करता है। फिलहाल सीतामढ़ी में यह मुद्दा गरमाया हुआ है और सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि सीतामढ़ी पुलिस और जिला प्रशासन आगे किस तरह की कठोर कार्रवाई करते हैं।












