नाबालिक आठवां वर्ग के स्कूली छात्रा अपहरण तीन दिनों तक गैंग रेप के दोषियों को पुलिस गिरफ्तार करने में है विफल
बड़हरिया से परमानंद पाण्डेय कि रिपोर्ट
बड़हरिया थाना क्षेत्र में तीन दिनों तक एक बंद कमरे में आठवां वर्ग के स्कूली 13 वर्षीय मासूम छात्रा के साथ गैंग रेप दरिंदो द्वारा घटना को अंजाम दिया गया । उसके बाद चौथा दिन आरोपियों ने बच्ची को उसके घर के नजदीक बाजार पर बाइक से छोड़ कर वहां से फरार हो गए। जब मासूम बच्ची अपने घर पहुंची तो उसने अपने माता-पिता को रो-रो कर आप बीती सारी बातें बताई ।
घटना जितनी दर्दनाक है उतनी ही शर्मनाक भी है । इस संबंध में दर्ज बड़हरिया थाना मे सनहा के बाद केस के बारे में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत 14 अगस्त 25 को यानी स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले नरहरपुर गांव निवासी आठवां वर्ग की 13 वर्षीय छात्रा घर से सुबह अपने गांव स्थित नरहरपुर अपने स्कूल के लिए घर से निकली थी अभी नरहरपुर मंदिर तक पहुंची थी कि मंदिर के पास बाइक पर सवार दरिंदों ने इसका अपहरण कर लिया ।अपहरण के बाद छात्रा को दरिंदो ने बड़हरिया लाया , जहां पहले से इसे रखने के लिए एक कमरे की व्यवस्था हो चुकी थी बच्ची का अपहरण कर लाने के बाद इसे कमरे में बंद कर दिया गया, और फिर यहीं से शुरू हुआ दरिंदगी का गंदा खेल, यहां देर शाम अन्य दो युवकों को बुलाया गया, सबने मिलकर बच्ची के साथ गैंग रेप किया गया । जिसके बारे में शायद छात्रा ने कभी सोचा भी नहीं होगा। उधर छात्रा के माता पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के द्वारा स्कूल गई बच्ची के लापता होने पर लगातार खोजबीन की जा रही थी । यह खोजबीन पूरे दिन और पूरी रात जारी रही, परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल था खोजबीन के बाद बच्ची का कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजन हताश थे बच्ची के पिता ने कहा कि पुलिस को शिकायत करने में देरी हो गई थी, किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर बच्ची कहां है और किस हाल में है । चौथे दिन अचानक बच्ची घर पहुंची तब जाकर पूरे वारदात का खलासा हुआ। छात्रा सारी बातें खुद रो रो कर अपने माता से बताई। मासूम को कहां से उठाया गया, किसने उठाया और कहां ले जाया गया तथा कहां रखा गया और फिर उसके साथ क्या कुछ हुआ, सब कुछ पीड़िता ने परिवार वालों को बता दिया, पूरी घटना को जानने के बाद मासूम के पिता ने बड़हरिया थाने में पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराया । दर्ज केस मे थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ के तीन युवकों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है । इस मामले में पुलिस ने थाना कांड संख्या 423/25 दर्ज किया है जिसमें अपहरण, गैंग रेप, और पोस्को एक्ट के अंतर्गत दरिंदो पर प्राथमिकी दर्ज पुलिस ने किया है। शिकायत दर्ज करने के बाद परिजनों को उम्मीद थी कि पुलिस दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी, लेकिन शिकायत दर्ज करने के एक सप्ताह बाद तक पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है अहम बात है कि 19 तारीख को इस प्रकार का मामला थाने पहुंचा और पुलिस चुप्पी साधे रही है वारदात की जानकारी कानों कान किसी को न हो इसका भी पूरा प्रयास किया गया है। अब घटना की हकीकत क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा परंतु पुलिस दोषियों को गिरफ्तार करने में विफल है। पीड़ित छात्रा के परिजनों का आरोप है कि पुलिस सुस्त है। रेपिस्ट केस उठाने का दबाव दे रहे है।












