नौतन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई समीक्षात्मक बैठक
नौतन से फिरोज अंसारी कि रिपोर्ट

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौतन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आकाश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में सभी चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों से बारी-बारी से पूछताछ करते हुए उन्होंने कहा कि सभी कर्मी तत्परता से अपने कार्य को संपादित करें जिससे जरुरतमंदों को और भी बेहतर सुविधाएं दी जा सके। उन्होंने मीडिया को बताया कि समय से रजिस्ट्रेशन काउंटर खोलने से लेकर सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सभी दवाइयों की उपलब्धता को सर्वोपरि रखने पर विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौतन से संबंधित सभी 16 उपस्वास्थ्य केंद्रों पर एएनएम को समय से उपस्थित होकर मरीजों को यथासंभव बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। इस मौके पर प्रखंड लेखपाल बच्चा दुबे, स्टोर इंचार्ज प्रभात कुमार, डबल्यूएचओ के आनंद कुमार श्रीवास्तव, यूनिसेफ के गोलू कुमार, प्रधान लिपिक प्रमंजन राय एवं पिरामल हेल्थ के अमितेश कुमार सिंह मौजूद रहे।












