पाकिस्तानी कनेक्शन वाले चारों साइबर अपराधियों से जिला पुलिस करेगी पूछताछ
पूर्वी चंपारण पुलिस ने चारों साइबर अपराधी को किया है गिरफ्तार : 2024 में मुजफ्फरपुर साइबर पुलिस ने गिरोह पर कसा था शिकंजा : पश्चिमी चंपारण के बैरिया थाना क्षेत्र से दबोचा गया था तीन अपराधी, मुजफ्फरपुर मोतिहारी साइबर पुलिस के हत्थे चढ़े पाकिस्तानी कनेक्शन वाले चारों साइबर अपराधी से मुजफ्फरपुर पुलिस भी पूछताछ करेगी. 2024 के फरवरी माह में मुजफ्फरपुर साइबर पुलिस ने पश्चिमी चंपारण जिला के बैरिया थाना क्षेत्र में छापेमारी करके तीन साइबर अपराधी शाहिद अफरीदी, मो. अजहरुद्दीन व एहसान आलम को गिरफ्तार किया था. लेकिन, गिरोह के सरगना जो पाकिस्तान से जुड़े हुए थे वह फरार हो गया था. साइबर पुलिस को आशंका है कि मोतिहारी में पकड़े गए चारों साइबर अपराधी जो पश्चिमी चंपारण जिला के बैरिया थाना के तधवानंदपुर के अखिलेश कुमार, आनंद कुमार, रोहित कुमार व मनीष कुमार का मुजफ्फरपुर के केस से भी जुड़े हो सकता है. साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार का कहना है कि वह मोतिहारी साइबर पुलिस से संपर्क साधेंगे. चारों साइबर अपराधी से मुजफ्फरपुर वाले केस के बारे में पूछताछ की जाएगी. जानकारी हो कि, मुजफ्फरपुर साइबर पुलिस ने तीन फरवरी, 2024 को पश्चिमी चंपारण के बैरिया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया था कि वे लोग सिर्फ सरगना के कहे अनुसार फ्रॉड करता है. लेकिन, असली खिलाड़ी फरार चल रहा है, जो पाकिस्तान के कनेक्शन में है. साइबर पुलिस का मानना है कि पश्चिमी चंपारण के बैरिया थाना क्षेत्र के छोटी मोतीपुर, जौकटिया और तधवानंदपुर में साइबर फ्रॉड का एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है. इनका पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत अन्य देशों में बैठे साइबर अपराधियों से सीधा संपर्क है. चारों अपराधियों से पूछताछ में इस नेटवर्क की पूरी जानकारी मिल सकती है. यह भी पता लगाया जाएगा कि फ्रॉड की रकम पाकिस्तान तक किस रास्ते से पहुंचाई जा रही थी.












