बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल आयोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को किया गया सम्मानित
दरभंगा, 20 दिसम्बर 2025 :-समाहरणालय अवस्थित बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किये गए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रड्डी द्वारा कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं सफल निर्वाचन संपन्न कराने में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों के उत्साहित करने के उद्देश्य से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित किए गए कर्मियों ने निर्वाचन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया। निर्वाचन प्रक्रिया में कर्मियों के द्वारा अपने खट्टी मीठे अनुभव को शेयर किये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 का सफल संचालन सभी कर्मियों के समर्पण, अनुशासन एवं टीमवर्क का सफल परिणाम बताया।
उन्होंने सभी कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की अपेक्षा जताई। इस दौरान कर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रड्डी ने अपने संबोधन में कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।
उन्होंने सभी कर्मियों को धन्यवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में सभी सम्मानित कर्मियों को बालेश्वर प्रसाद जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी गई।
इस अवसर अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच राकेश कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, पवन कुमार वरीय उपसमाहर्ता ,सुरेश कुमार उप निर्वाचन अधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।












