अतिक्रमण मुक्त अभियान को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक
दरभंगा, 19 दिसम्बर 2025 : जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में आज (कार्यालय कक्ष) में अतिक्रमण-मुक्त अभियान तथा यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए बैठक हुई।
बैठक में नगर क्षेत्र की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया।
नगर क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर सभी संबंधित थानाध्यक्षों को लगातार विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने समाहरणालय के मुख्य सड़क के दोनों किनारे में लगाए गए सभी बाइको को पार्किंग स्थल में लगवाने का शख्त निर्देश दिया।
साथ ही संबंधित थानाध्यक्ष को समाहरणालय परिसर के मुख्य सड़क के पास पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने और नो पार्किंग बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया।
दिल्ली मोड़ से भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे यह सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करेंगे,शहर के बाहर मार्ग से जाएंगे।
दरभंगा टावर,इनकम टैक्स चौराहा, लोहिया चौक,आदि स्थलों को अतिक्रमण-मुक्त करने के लिए विशेष पुलिस टीम के गठन का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने नगर थाना प्रभारी को दरभंगा टावर पर अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमित होने पर संबंधित थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी।
डीएमसीएच परिसर को भी अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया।
सड़कों और फुटपाथों पर अवैध कब्जे, दुकानें, ठेला-फेरी आदि को चिन्हित कर तत्काल विधिसंवत कार्रवाई करने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) को नगर क्षेत्र में सघन जांच अभियान लगातार चलाने का निर्देश दिया।
बाइक पर ट्रिपल लोडिंग,बिना हेलमेट वाहन चलाना,
सड़क किनारे यत्र-तत्र वाहन खड़ा करनापर विशेष रूप से कड़ी कार्रवाई एवं निर्धारित फाइन सुनिश्चित करने को कहा गया।
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को लोहिया चौक से एकमी घाट तक तथा लोहिया चौक से दारू भट्टी चौक तक सड़क का डीमार्केशन कराने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण एवं अतिक्रमण-नियमन के लिए यह कार्य प्राथमिकता से किया जाए।
उन्होंने आम नागरिकों,वाहन चालकों,व्यवसायियों एवं संगठनों से अपील करते हुए कहा कि नगर को स्वच्छ, सुरक्षित और अतिक्रमण-मुक्त बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। यातायात नियमों का पालन करना हर नागरिक का दायित्व है, जिससे शहर में सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।












