नौतन पुलिस ने 6 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया, बाइक जब्त
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट
बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून के सख्त क्रियान्वयन के बीच नौतन थाना पुलिस ने एक बार फिर अवैध शराब तस्करी पर करारा प्रहार किया है। गुरुवार की शाम मदन मोड़ के समीप गश्ती के दौरान पुलिस ने 6 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौली गुनी टोला गांव निवासी मनीष यादव और अभिषेक यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है। प्रभारी थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब की खेप ले जाई जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने क्षेत्र में नाकाबंदी की और संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका। तलाशी लेने पर बाइक से 6 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। दोनों आरोपी शराब को आसपास के इलाकों में सप्लाई करने की फिराक में थे। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे उत्तर प्रदेश से शराब लाकर तस्करी कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। शुक्रवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब तस्करी पर पुलिस की नजर है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
बिहार में 2016 से लागू शराबबंदी कानून के बावजूद अवैध शराब की तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। राज्य में अब तक लाखों लीटर शराब जब्त की जा चुकी है और हजारों लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। सिवान जिला भी शराब तस्करी के लिए कुख्यात रहा है, जहां पुलिस लगातार छापेमारी और गिरफ्तारियां कर रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि पड़ोसी राज्यों से सटे होने के कारण तस्करी आसान हो जाती है, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से कई बड़े नेटवर्क ध्वस्त हो रहे हैं।
यह गिरफ्तारी स्थानीय लोगों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि अवैध शराब न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि समाज में नशे की लत और अपराध को बढ़ावा देती है। पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों को निर्देश दिया है कि शराबबंदी पर सतर्क रहें और किसी भी सूचना पर तुरंत एक्शन लें। इस तरह की कार्रवाइयां बिहार सरकार की शराबबंदी नीति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।












