गोपालगंज जिला के माझागढ थाना अंतर्गत चाकूबाजी मामलें में अभियुक्त गिरफ्तार
➤ दिनांक 16.12.2025 को मांझागढ़ थाना अंतर्गत ब्रिटिश अरेबियन इंटरनेशनल स्कूल के कर्मी साबिन अली पे० मोहम्म्द यासिन सा० धामा पाकड थाना मांझागढ़ जिला गोपालगंज को उसी स्कूल के एक शिक्षक मो० खालिद का पुत्र इमदाद अली सा० केसोपुर थाना थावे जिला गोपालगंज के द्वारा आपस में बातचीत करने के क्रम में विवाद हुई जिसमें चाकू मार देने की सूचना प्राप्त हुई ।
सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष मांझागढ के द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर घटना के बारे में जनकारी प्राप्त की गई।
जख्मी व्यक्ति को ईलाज हेतु सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया, जिसे चिकित्सक के द्वारा बेहतर ईलाज के लिये गोरखपुर रेफर किया गया है।
▶ थानाध्यक्ष के द्वारा उक्त घटना को संज्ञान में लेते हुये आपस में बातचीत करने के क्रम में चाकू मारने वाले व्यक्ति इमदाद अली को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
➤ वर्तमान में विधि व्यवस्था सामान्य है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
इमदाद अली पे० मो० खालिद सा० केसोपुर थाना थावे जिला गोपालगंज











