अनाज घोटाले का बड़ा खुलासा: करीब 2 करोड़ की ठगी में राजद नेता प्रदीप देव गिरफ्तार
गोपालगंज।
FCI से अनाज दिलाने का झांसा देकर करीब 2 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में राजद के वरिष्ठ नेता प्रदीप देव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार देर रात गोपालगंज पुलिस ने लखपतिया मोड़ के पास छापेमारी कर राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप देव को दबोचा।
यह कार्रवाई पटना निवासी पंकज कुमार सिंह की शिकायत पर रोहतास जिले के नटवर बाजार थाना में दर्ज मामले के आधार पर की गई। आरोप है कि प्रदीप देव ने FCI से अनाज दिलाने का भरोसा देकर पीड़ित से 21 किस्तों में कुल 1.98 करोड़ रुपये ऐंठ लिए।
पुलिस के अनुसार, प्रदीप देव पहले भी वर्ष 2019 में ठगी के एक मामले में आरोपी रह चुके हैं, जिससे उनके आपराधिक रिकॉर्ड की पुष्टि होती है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर ठगी के नेटवर्क, रकम की बरामदगी और अन्य संलिप्त लोगों की जानकारी जुटा रही है।
इस गिरफ्तारी से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है, वहीं पुलिस ने साफ किया है कि कानून से ऊपर कोई नहीं और मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी











