संजय गांधी जिंदा होते तो देश बहुत आगे बढ़ गया होता : वरुण गांधी
युवाओं ने संजय गांधी की समाधि में पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
बाँदा व बुंदेलखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में शमिल हुए युवा


बाँदा : युवा नेता स्वर्गीय संजय गांधी की 79वीं जन्म जयंती पर नई दिल्ली के राजघाट स्थित शांतिवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें देशभर के युवाओं ने प्रतिभाग किया। इसमें बाँदा व बुन्देलखण्ड के युवा भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और स्व. संजय गांधी की समाधिक स्थल जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक सभा में शामिल हुए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी व युवा ह्रदय सम्राट वरुण गांधी भी मौजूद रहे, सभी युवाओं ने उनसे भेंट भी की। बांदा से सनम की रिपोर्ट











