खबर का असर:-कटेया में भी चलेगा बुलडोजर सड़के होगी अतिक्रमण मुक्त
मीरगंज बाजार अतिक्रमण मुक्त, पुलिस–प्रशासन की सख्त कार्रवाई
गोपालगंज | 15 दिसंबर 2025
हथुआ अनुमंडल के मीरगंज बाजार में सोमवार को पुलिस–प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर बाजार को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करा दिया। इस कार्रवाई से जहां यातायात व्यवस्था सुचारु हुई, वहीं आम लोगों को जाम से भी बड़ी राहत मिली।
अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान सड़कों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया। अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना भी लगाया गया, जिससे बाजार क्षेत्र में अनुशासन का माहौल बना।
अतिक्रमण हटते ही मीरगंज बाजार में विधि-व्यवस्था सामान्य हो गई है और यातायात निर्बाध रूप से संचालित हो रहा है। प्रशासन ने साफ किया है कि आगे भी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
🔔 प्रशासन की अपील
हथुआ अनुमंडल के मीरगंज बाजार, हथुआ बाजार, लाइन बाजार, बथुआ बाजार, भोरे बाजार, कटेया बाजार, विजयीपुर एवं जामदहा क्षेत्र में भी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे स्वेच्छा से अवैध कब्जे हटाएं और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।












