प्रेस विज्ञप्ति दिनांक
15 दिसंबर 2025
जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में विभिन्न विभागों की समन्वय बैठक की गई।
बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन विहित गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप करें। उन्होंने कहा कि नया वित्तीय वर्ष में अब कुछ ही माह शेष बचे है ।ऐसे में सभी विभाग निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। कहा कि प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक प्रत्येक 15 दिन पर आहूत की जाय।आर टी पी एस की दैनिक मॉनिटरिंग करें।छोटे किसानों से धान अधिप्राप्ति अधिक करें।किसानों का ससमय भुगतान करें। संस्थागत प्रसव का दैनिक प्रतिवेदन भेजें।किसानों के निबंधन के लिए कैंप लगाएं।जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय टीम के द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली जाएगी। दोषपूर्ण क्रियान्वयन की स्थिति में संबंधित पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।
बैठक में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण का क्रियान्वयन लक्ष्य के अनुरूप तीव्र गति से करें। बताया गया कि आवास योजना में जिले की रैंकिंग में सुधार हुआ है।रैंकिंग अब 6th हो गई है।
बिहार राज्य फसल सहायता योजना में रबी–2024 –25 के तहत कुल 52626 किसानों ने आवेदन दिया था जिसमें 27132 का सत्यापन किया गया है।शेष का सत्यापन शीघ्र कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न आपदाओं में पीड़ितों का अनुग्रह अनुदान राशि के भुगतान में कोताही नहीं बरते। उन्होंने कहा कि अगलगी,सर्पदंश,ब्रजपात,हिट &रन तथा अन्य आपदाओं के पीड़ितों को ससमय अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान हो। । उन्होंने निर्देश दिया कि गड़बड़ी करने वाले सीएससी को चिन्हित करते हुए कड़ी कारवाई करें। प्रखंडवार आधार सेंटर का औचक निरीक्षण करें।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि सरकार द्वारा जिले में स्वीकृत सभी 680 हेल्थ सब सेंटर शीघ्र चालू करें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि 410 हेल्थ सब सेंटर को फंक्शनल कर दिया गया है शेष के किए प्रयास जारी है।
बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं को लेकर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारी को दिया गया।
।बैठक में सामाजिक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पेंशन योजनाओं का क्रियान्वयन ससमय का निर्देश दिया गया।
वही बैठक में उद्योग विभाग, पशुपालन, विद्युत ,ग्रामीण विकास ,सहकारिता,मत्स्य,स्वास्थ्य , समाज कल्याण, आपूर्ति जीविका, drcc तथाअन्य विभागों की समीक्षा की गई ।
(संयुक्त योजना भवन का होगा निर्माण)
बैठक में जिला योजना पदाधिकारी ने बताया कि
समाहरणालय परिसर में लगभग 14 करोड़ की लागत से संयुक्त योजना भवन (G +3) का निर्माण किया जाएगा। इसकी प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है। यह योजना टेंडर की प्रक्रिया में है। तत्पश्चात जल्द ही कार्य शुरू होगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार के साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे एवं सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े हुए थे।












