गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
आज दिनांक 15 दिसंबर 2025 को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा की उपस्थिति में जिला परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ।
चुनाव के दौरान कुल मतों की गणना में अमित राय (अंकुर राय) को 19 वोट प्राप्त हुए, जबकि दीपिका सिंह को 12 वोट मिले। इस प्रकार अमित राय (अंकुर राय) ने 7 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की और जिला परिषद अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किए गए।
चुनाव परिणाम की घोषणा के पश्चात जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा द्वारा नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष सहित उपस्थित सदस्यों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। उन्होंने नशामुक्त समाज के निर्माण की दिशा में सभी से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर श्री रोहित कुमार अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री धर्मेंद्र कुमार पंचायती राज पदाधिकारी , श्री सुशांत कुमार अवर निर्वाचन पदाधिकारी गोपालगंज अन्य वरीय पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य एवं संबंधित कर्मी उपस्थित रहे। पूरे चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया गया।












