बड़ी खबर: सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो वायरल करने वाले युवक पर प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज — सोशल मीडिया पर अफवाह और भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। केटया थाना क्षेत्र से एक युवक द्वारा आपत्तिजनक व भ्रामक वीडियो बनाकर उसे वायरल करने का मामला सामने आया है। बता दें कि रुद्रपुर निवासी टुन्ना राम के पुत्र अवधेश कुमार ने थाना क्षेत्र के भेड़िया निवासी हरपाल यादव के पुत्र सूरज यादव पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का नाम लेकर उनके अनुयायियों की बहन बेटियों के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए वीडियो बनाकर सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी युवक ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की नीयत से वीडियो तैयार कर उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया। वीडियो के वायरल होते ही क्षेत्र में भ्रम और तनाव की स्थिति उत्पन्न होने लगी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान कर ली है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार के भ्रामक, उकसाऊ या असत्यापित वीडियो को न तो देखें और न ही साझा करें।
👉 पुलिस का सख्त संदेश:
सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर शांति भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। कानून हाथ में लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई तय है।












