बड़ी खबर | गोपालगंज कार्य में अनियमितता पर कड़ा एक्शन—थावे थानाध्यक्ष वरुण झा निलंबित
गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
गोपालगंज में पुलिस महकमे ने अनुशासनहीनता के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए थावे थानाध्यक्ष वरुण झा को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई कार्य में अनियमितता और लापरवाही पाए जाने के बाद की गई।
जिले के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने दो टूक कहा कि पुलिस व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही सर्वोपरि है, और नियमों की अनदेखी करने वालों पर आगे भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।
एसपी ने यह भी रेखांकित किया कि आमजन के विश्वास को मजबूत करने के लिए विभागीय कार्रवाई आवश्यक है। इस फैसले से पुलिसकर्मियों के बीच स्पष्ट संदेश गया है कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।











