जिलाधिकारी ने खलवां पंचायत के डब्ल्यूपीओ का किया निरीक्षण, सहयोग का दिया आश्वासन
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट

सिवान जिलाधिकारी ने रविवार को नौतन प्रखंड क्षेत्र के खलवा पंचायत के डब्ल्यपीओ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय मुखिया के व्यवस्थित कार्य को देख सराहना करते हुए पंचायत को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। मुखिया अमित सिंह ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन हेतु प्रोडक्शन के लिए राशि उपलब्ध कराने कराई जाए। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आप आवेदन कीजिए। इसके लिए बीआरजीएफ से फंडिंग की जाएगी। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि इस तरह की व्यवस्था जिले भर में कहीं दूसरी जगह नहीं है। अन्य प्रखंडों के पंचायत प्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों को खलवां पंचायत का दौरा कर इससे सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिला में आते ही सबसे पहले मेरा ध्यान कूड़ा-कचरा पर गया। मुझे लगा कि जिला में सबसे बड़ी समस्या यही है, जिस पर ठीक तरह से काम करने की आवश्यकता है। इसके लिए मेरा प्रयास जारी है। वहीं मीडियाकर्मियों ने पेंशनधारियों की समस्या को जिलाधिकारी के समक्ष रखते हुए कहा कि 1 साल से पेंशनधारियों का जीवन प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है, जिसके लिए पेंशनधारी सीएसपी से लेकर आरटीपीएस काउंटर तक लोग चक्कर लगा रहे हैं। कर्मचारियों द्वारा पेंशनधारियों को यह बात कही जा रही है कि जीवन प्रमाण पत्र 1 साल से नहीं बन रहा है। लोगों की इस समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है। इस पर संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी में प्रखंड विकास पदाधिकारी को यथाशीघ्र मामले का निष्पादन करने का आदेश दिया। इस मौके पर अंचल पदाधिकारी शशि कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजली कुमारी, खलवा मुखिया अमित सिंह सहित प्रखंड एवं अंचल स्तरीय अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।











