जिला परिषद सीतामढ़ी की सामान्य बैठक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, विकास से जुड़े कई अहम प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित
डॉ. राहुल कुमार द्विवेदी, बिहार संपादक।
शनिवार को जिला परिषद सीतामढ़ी की सामान्य बैठक समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिला परिषद अध्यक्ष अदिती कुमारी की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। बैठक में जिले के सर्वांगीण विकास, आधारभूत संरचना, स्वास्थ्य, जनसुविधा एवं जनसमस्याओं से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर गहन विचार-विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में बड़ी संख्या में माननीय जिला परिषद सदस्य उपस्थित रहे और अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित विकासात्मक मुद्दों को सदन के समक्ष रखा। अध्यक्ष अदिती कुमारी ने बैठक की कार्यवाही का संचालन करते हुए कहा कि जिला परिषद का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को गति देना और आम जनता की समस्याओं का समाधान करना है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सभी प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार किया गया। बैठक में शामिल हुए जिला परिषद सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि परिचर्चा भवन सीतामढ़ी में आयोजित आम सभा में सम्मिलित होना उनके लिए सौभाग्य की बात रही। उन्होंने सदन के समक्ष कई महत्वपूर्ण एवं जनहित से जुड़े प्रस्ताव रखे, जिन पर सदस्यों की सहमति से प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में छात्रावास मैदान के चारों ओर पक्के रास्ते के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। इससे क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी और स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा अथरी में जिला परिषद की भूमि पर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने पर भी सदन ने सहमति जताई। इस निर्णय से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। साथ ही सुरसंड में जिला परिषद के परिसदन के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव भी बैठक में रखा गया, जिस पर सदन ने मुहर लगाई। परिसदन के जीर्णोद्धार से प्रशासनिक कार्यों में सुविधा होगी और जनप्रतिनिधियों को बेहतर संसाधन उपलब्ध हो सकेंगे। बैठक के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अहम मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। पुपरी अनुमंडलीय अस्पताल में रात्रि के समय कार्यरत आशा दीदियों के ठहरने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग सदन के माध्यम से रखी। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं और रात्रि ड्यूटी के दौरान उनके लिए सुरक्षित एवं सुविधाजनक आवास की व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है। इस पर सिविल सर्जन ने गंभीरता से बात को सुना और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त पुपरी अस्पताल में शीघ्र अल्ट्रासाउंड सेवा सुचारू किए जाने को लेकर भी सदन में विस्तार से चर्चा हुई। सदस्यों ने कहा कि अल्ट्रासाउंड सुविधा के अभाव में मरीजों को निजी केंद्रों का सहारा लेना पड़ता है, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ता है। इस सेवा के शुरू होने से आम जनता, विशेषकर गर्भवती महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी। बैठक में क्षेत्रीय जनसमस्याओं के समाधान को लेकर भी विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। सभी माननीय जिला परिषद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं, विकास योजनाओं और आवश्यकताओं को सदन के समक्ष रखा। अधिकारियों ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और समाधान की दिशा में आवश्यक पहल का भरोसा दिलाया।
बैठक में माननीय उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद सीतामढ़ी संदीप कुमार (डीडीसी) उपस्थित रहे। उनके साथ जिला परिषद सदस्य अर्चना राज, संदीप ठाकुर, ममता देवी, मो. नूर आलम,सुबोध कुमार, अभियंता नवीन कुमार, आदित्य मोहन सिंह, प्रवीण कुमार गुड्डू, सुशील कुमार पंडित सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। अंत में अध्यक्ष अदिती कुमारी ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपसी सहयोग और समन्वय से ही जिले का समुचित विकास संभव है। बैठक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और पारित प्रस्तावों के शीघ्र क्रियान्वयन की अपेक्षा जताई गई।












