जिला पदाधिकारी ने राजस्व वसूली की समीक्षा की, लक्ष्य पूरा करने के दिए निर्देश
गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट

आज गोपालगंज के जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 के आंतरिक संसाधन से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कर की वसूली की प्रगति की गहन समीक्षा करना था।
समीक्षा के दौरान, जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर कर वसूली का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा करें। उन्होंने वसूली प्रक्रिया में तेजी लाने और किसी भी तरह की शिथिलता न बरतने पर जोर दिया।
डीएम श्री सिन्हा ने कहा कि आंतरिक संसाधनों की प्रभावी वसूली विकास कार्यों को गति देने और सरकारी योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए अत्यंत आवश्यक है।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री राजेश्वरी पाण्डेय, विशेष कार्य पदाधिकारी संदीप कुमार, और जिले के सभी राजस्व वसूली अधिकारी उपस्थित रहे। जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने और लक्ष्य प्राप्ति हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।











