रक्तदान केवल एक दान नहीं, जीवन बचाने की सबसे खूबसूरत इबादत है।
रक्तदान का वह सुख, वह सुकून… जिसे शब्दों में बयान करना आसान नहीं।
यह खुशी रक्तदाता के लिए भी होती है और प्राप्तकर्ता के लिए भी दुआ बनकर लौटती है।
आज मैंने अपने जीवन का 13वां बार B Positive रक्तदान किया।”
आज मेरा यह रक्तदान मेरे अब्बू की याद में है।
अब्बू को हमसे बिछड़े हुए लगभग दो साल हो गए, लेकिन
उनकी सीख, उनका प्यार और उनका साया आज भी मेरे हर कदम के साथ है।
उनके जन्मदिन के इस मौके पर मैंने वही किया
जो उन्हें सबसे ज्यादा खुशी देता—
किसी की ज़िंदगी बचाने की कोशिश।
अल्लाह मेरे अब्बू को जन्नतुल फ़िरदौस में आला मुक़ाम अता फरमाए।
उनकी दुआएँ और उसूल ही मेरी सबसे बड़ी ताक़त हैं।
Anas Salam
Social Activities Team – Blood Donation












