गोपालगंज में युवक की हत्या, अपराधियों ने घर के बाहर बरसाईं गोलियां
गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक घर के बाहर बैठा था, तभी अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर एसडीपीओ प्रांजल ने सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है ¹।












