गोपालगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 108 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल भी जब्त
फुलवरिया, गोपालगंज।
फुलवरिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को शराब तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया। ग्राम कोयलदेवा पिकेट के पास छापेमारी के दौरान पुलिस ने 108 लीटर देसी शराब बरामद की और एक तस्कर को मौके पर ही दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान चन्दन यादव, पिता स्व. नन्दलाल यादव, साकिन– पांडेय समईल, थाना– मीरा गंज, जिला गोपालगंज के रूप में हुई है। तस्कर शराब को मोटरसाइकिल से कहीं और ले जाने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उसकी योजना नाकाम कर दी।
मौके से मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।
पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है और अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
संदेश स्पष्ट — शराब नहीं, सेहत चुनें और खुशहाल रहें।











