501.50 लीटर विदेशी शराब बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार — गोपालगंज पुलिस की बड़ी सफलता!
कटेया से राकेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
गोपालगंज।
जिले में अवैध शराब पर सख़्त कार्रवाई की कड़ी में कटेया थाना पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की जा रही विशेष जांच के दौरान तेलतलिया पुल के पास एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया। तलाशी में 501.50 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी अवैध तस्करी की जा रही थी।

पुलिस ने मौके से अभियुक्त दीपक यादव, पिता– लड्डू यादव, निवासी पथरीपुर, थाना– पानापुर, जिला– सaran (छपरा) को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही शराब से भरा ट्रक भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई तेजी से की जा रही है।

बरामदगी के बाद पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में शराब तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।











