नौतन में अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध चला बुलडोजर, प्रशासन रहा मौजूद
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट

स्थानीय प्रखंड के नौतन बाजार में वर्षों से बने अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए अंचलाधिकारी शशि कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया गया। यह कार्रवाई बघौत बाबा स्थान से शुरू होकर मदन मोड़ और उससे आगे तक की गई। सड़क के दोनों किनारों पर दुकानदारों व स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए सीढ़ी, चबूतरा, शेड तथा अन्य अस्थाई निर्माण को प्रशासन ने जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया। कई जगहों पर तो दुकानों के आगे बने बड़े-बड़े चबूतरे पूरी तरह जमींदोज कर दिए गए। कार्रवाई के दौरान बाजार में भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी तरह का विरोध न हो सके।
अंचलाधिकारी शशि कुमारी ने मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नौतन बाजार की मुख्य सड़क काफी संकरी हो चुकी थी। अतिक्रमण के कारण वाहनों का आवागमन बाधित हो रहा था और जाम की स्थिति रोज बन रही थी। उन्होंने चेतावनी दी कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। जल्द ही पूरे क्षेत्र की फिर से पैमाइश कराई जाएगी और जो भी सरकारी जमीन पर स्थायी या अस्थाई अतिक्रमण होगा, उसे पूरी तरह हटा दिया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दशकों से सड़क किनारे यह अतिक्रमण बना हुआ था। कुछ दुकानदारों ने तो सड़क का बड़ा हिस्सा घेरकर अपना सामान रखने के लिए स्थायी ढांचा बना रखा था। कार्रवाई के बाद सड़क काफी चौड़ी दिखने लगी और वाहन आसानी से गुजरने लगे। प्रशासन का कहना है कि पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी। अब आगे की कार्रवाई में स्थायी अतिक्रमण को भी नहीं बख्शा जाएगा।












