आंगन में खाना खा रहे एक युवक पर बंदरों के झुंड ने किया हमला,युवक जख्मी।
वाल्मीकि नगर ।।
वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में दिन पर दिन जंगली बंदरों का आतंक काफी बढ़ने से आए दिन ये जंगली बंदर किसी ना किसी को काट कर जख्मी करते रहते हैं।इसी क्रम में सोमवार की दोपहर एक 26 वर्षीय युवक यूराज मुसहर ग्राम चकदहवा गांव निवासी जो अपने घर के आंगन में बैठ कर खाना खा रहा थे,को सोमवार की दोपहर जंगली बंदरों के झुंड ने हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। परिजनों द्वारा आनन-फानन में वाल्मीकि नगर स्थित एक निजी क्लिनिक में लाया गया।जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर एंटी रेबीज का टीका लगाया गया। इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अमित कुमार ने बताया कि वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र सटे होने के कारण कभी कभार वन्य जीव वन क्षेत्र से भटककर रिहायशी क्षेत्र में आ जाते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है,कि अगर किसी भी प्रकार के वन्य जीव दिखाई दे,तो उसके साथ छेड़छाड़ ना करें। इसकी सूचना तुरंत वन कार्यालय को दें।एवं सतर्क और सजग रहें ।











