छात्र-छात्राओं को थानाध्यक्ष ने पढ़ाया सुरक्षा का पाठ।
बेहतर शिक्षक के रूप में नजर आए थाना अध्यक्ष।
वाल्मीकि नगर ।।
वाल्मीकि नगर स्थित +2 नदी घाटी योजना उच्च विद्यालय के स्मार्ट क्लास में वाल्मीकि नगर थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मुकेश चन्द्र कुमर एवं थाने के सब इंस्पेक्टर सरिता कुमारी द्वारा विद्यालय के स्मार्ट क्लास के सभागार में सोमवार की दोपहर विद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं व शिक्षक गण के समक्ष बच्चियों के सुरक्षा के लिए कई तरह के उपाय व 112 नंबर के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।आजकल ए.आई एप्लीकेशन (सॉफ्टवेयर) से फ्रॉड व सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लैक मेलिंग, स्कैम व साइबर फ्रॉड की स्थिति में या किसी लड़की के फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की स्थिति में तत्काल इसकी सूचना 1930 पर दे। ऐसे कई तरह के होने वाले अपराध से अपने बचाव को लेकर अवगत कराया। थाना अध्यक्ष के विद्यालय पहुंचने पर छात्र-छात्राओं ने भारत माता की जय घोष से भव्य स्वागत किया।प्रधानाध्यापक राकेश कुमार राव ने भी सभी छात्र-छात्राओं को इन सभी बुराईयों से दूर व सजग रहने की सलाह दी। बच्चियों ने भी इस संबंध में समझकर अपने विचार को खुलकर व्यक्त किया। थानाध्यक्ष ने खासकर छात्र-छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के विषय पर चर्चा की।और कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक ने उपस्थित थानाध्यक्ष महोदय व उनके साथ आए सहकर्मियों को धन्यवाद दिया। वही विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय गान गाकर थानाध्यक्ष को सम्मानित किया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार राव, प्रधान शिक्षक मनोज कुमार,शिक्षक मोफिल देव पासवान, बिपिन कुमार, विजय कुमार,संजीत कुमार, धीरज कुमार,चन्दन, सत्यनारायण, सुभाष, मुन्ना कुमार, पवन कुमार, मो. सगीर, ऋषभ,संजय, आशुतोष कुमार ,बलजीत,मुन्ना कुमार राम, ओमप्रकाश, शिक्षिका तृप्ति कुमारी, भगवती कुमारी, मिन्नत प्रवीन आदि शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे |











