रंगदारी मांगने वाले के विरूद्ध सिवान पुलिस की कार्रवाई
सिवान जिलान्तर्गत मैरवा थाना को एक लिखित आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें अंकित किया गया है कि माननीय सांसद विजयलक्ष्मी देवी के मोबाइल पर अज्ञात नंम्बर से कॉल कर 10 लाख रूपया की रंगदारी की मांग की गयी तथा यह धमकी दी गयी की पैसा नही देने पर जान से मार देंगे।इस संबंध में मैरवा थाना द्वारा कांड दर्ज कर अनुसंधान किया गया। तकनीकी अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ कि उक्त अभियुक्त द्वारा बड़हरिया क्षेत्र के माननीय विधायक को भी उसी तरह का कॉल किया गया है तथा इसी प्रकार अन्य पदाधिकारी लोगों को भी इस तरह की कॉल कर रंगदारी की मांग की जा रही है।सिवान पुलिस टीम द्वारा अपराधी की पहचान कर ली गयी है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।











